Friday 26 October 2018

खुद को कानून से उपर समझने वाले नेताओं से मिलिए

वैसे तो आपको बैंक में कोई भी काम करना होगा तो बार-बार पैन कार्ड मांगी जाती है, लेकिन आपको यह जानकार हैरानी होगी कि देश में कई ऐसे सांसद और विधायक हैं, जिनकी पैन डिटेल ही नहीं है। चुनावी सुधार पर काम करने वाली एडीआर (एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक्स रिफॉर्म्स) द्वारा जारी रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।

एडीआर के मुताबिक, सात वर्तमान सांसदों और 199 विधायकों ने चुनाव आयोग में अपने पैन की डिटेल नहीं दी है। एडीआर ने चुनाव आयोग के पास जमा कराए गए शपथ पत्र की स्टडी करने के बाद यह जानकारी दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 11 सांसद व 35 विधायक ऐसे भी हैं, जो दूसरी-तीसरी बाद चुने गए, लेकिन उनके शपथ पत्र में दी गई पैन डिटेल में गड़बड़ी है।

करोड़ों के हैं मालिक 
जिन सांसदों व विधायकों ने पैन डिटेल नहीं दी है, उनमें से कई करोड़पति हैं। सात सांसदों में से मिजोरम के कांग्रेसी सांसद सीएल रुआला की संपत्ति 2.57 करोड़ तो ओड़िशा के भुवनेश्वर संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रसन्ना कुमार की संपत्ति 1.35 करोड़ रुपए है। हालांकि इस लिस्ट में लक्षद्वीप के मोहम्मद फैजल भी शामिल हैं, जिनकी संपत्ति कुल 5.38 लाख रुपए ही है। इसमें आसाम करीमगंज के राधेश्याम बिश्वास (संपत्ति 70.68 लाख), ओडिशा जाजपुर की सांसद रीता तराई (संपत्ति 16.22 लाख), तमिलनाडु, कृष्णानगरी के सांसद अशोक कुमार (संपत्ति 11.76 लाख) व तिरुवनामलाई के सांसद वनारोजा आर (संपत्ति 37  लाख) के नाम भी शामिल हैं। इन सांसदों ने अपने शपथ पत्र में पैन डिटेल नहीं दी है।


सांसदों से आगे एमएलए 
संपत्ति के मामले में सांसदों से आगे विधायक हैं। कई एमएलए के पास 20 करोड़ से अधिक संपत्ति हैं, लेकिन उन्होंने भी अपनी पैन डिटेज जमा नहीं कराई है। मणिपुर के एक एमएलए की संपत्ति 36 करोड़ है तो मिजोरम के एमएलए की संपत्ति 25 करोड़ रुपए।

पैन में गड़बड़ी 
एडीआर की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कई सांसद व एमएलए ऐसे हैं, जो एक से अधिक बार तो चुने गए हैं, लेकिन जब उन्होंने अलग-अलग बार शपथ पत्र जमा कराया तो उसमें पैन की अलग अलग जानकारी दी गई है। जैसे कि, पहले पैन नंबर कुछ और था और बाद में बदला हुआ था। यहां दिलचस्प बात यह है कि इन सांसदों व एमएलए की सपंत्ति पहली बार सांसद बने नेताओं से कही अधिक है। जैसे कि पुरी से सांसद पिनाकी मिश्रा की संपत्ति 137 करोड़ रुपए है, जबकि महाराष्ट्र के सतारा के सांसद के पास 60 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

Thursday 28 June 2018

मायावती की राह पर तेजप्रताप !

​वैसे तो सियासत में आत्ममुग्ध नेताओं की लंबी फेहरिस्त है लेकिन इस मामले में मायावती ने जो मुकाम हासिल किया है वो संभवत: अब तक कोई नहीं कर सका है। यह आत्ममुग्धता की पराकाष्ठा ही है कि उन्होंने जिंदा रहते हुए ही अपनी मूर्तियां तब बनवा लीं। तब उन्होंने सरकारी खजाने को अपनी मूर्तियों पर खूब लुटाया।

लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट की मानें तो यूपी की तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने लखनऊ नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पार्क और माया के अलावा काशीराम की मूर्तियां पर कुल 5,919 करोड़ रुपए खर्च किए थे।
वहीं नोएडा स्थित दलित प्रेरणा स्थल पर बसपा के चुनाव चिन्ह हाथी की पत्थर की 30 मूर्तियां जबकि कांसे की 22 प्रतिमाएं लगवाई गईं थी। इसमें 685 करोड़ का खर्च आया था। इसी रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इन पार्कों और मूर्तियों के रखरखाव के लिए 5,634 कर्मचारी बहाल किए गए थे।

ये तो हुई पुरानी बात, अब नए दौर में नई आत्ममुग्धता लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप में दिख रही है। मैं यह इसलिए नहीं कह रहा कि उन्होंने फिल्मों में एंट्री ली है इस वजह से आत्ममुग्ध हैं। उनकी आत्ममुग्धता का लंबा रिकॉर्ड रहा है। तेजप्रताप यादव ने कुछ महीनों पहले ही एक वीडियो सॉन्ग लांच किया था। उस वीडियो में 'तेजप्रताप पुकार रहा है' नाम से गाना गया है। इस वीडियो में उन्होंने खुद को गरीबों का मसीहा से लेकर विकास पुरुष तक बताया है।    

इससे पहले सार्वजनिक मंच पर कई ऐसे मौके आए हैं जब उन्होंने बांसुरी से लेकर शंखनाद तक किया है। यानी उन्होंने वो सभी हथकंडे अपनाए हैं जिसके जरिए मीडिया में सुर्खियां ​मिलती रहे और आत्ममुग्धता को भी तृप्ति मिले। बहरहाल, तेजप्रताप का यह रुप सामान्य नेताओं से बिल्कुल अलग है। यह आत्ममुग्धता न तो कभी उनके पिता लालू यादव में रही और न ही तेजस्वी यादव में है। संभवत : यही वजह है कि तेजप्रताप बिहार की राजनीति में ज्यादा मायने नहीं रखते हैं।  

Saturday 21 April 2018

सलमान खान की राह पर पवन सिंह!

अगर आपसे कोई सवाल पूछे कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की किस्मत बदलने वाली फिल्म कौन सी थी तो आपका जवाब वांटेडहोगा। और सच भी यही है। साउथ फिल्म की रीमेक वांटेडने सलमान खान की किस्मत तो बदली ही इसके साथ ही कमाई के भी नए रिकॉर्ड का आगाज कर गई। अब इसी फिल्म के जरिए भोजपुरी फिल्मों के पावर हाउसपवन सिंह भी अपनी किस्मत बदलने में जुटे हैं।   दरअसल, भोजपुरी सुपरस्‍टार पवन सिंह की अपकमिंग फिल्म का नाम वांटेड है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इतने कम समय में ट्रेलर को यू ट्यूब पर लोग खूब सराह रहे हैं।

वहीं काफी लोगों ने यह मान लिया है कि पवन सिंह, बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की राह पर चल निकले हैं। वह वांटेडमें एक्शन और कॉमेडी में भी सलमान खान की नकल करते हैं। इसी तरह पवन सिंह अपनी एक और अपकमिंग फिल्म लोहा पहलवान में भी सलमान खान की सुल्तान जैसे नजर आ रहे हैं।    यह नकल सिर्फ फिल्मों तक ही सीमित नहीं है। यह निजी जिंदगी में भी कुछ ऐसा ही है। जिस तरह निजी जिंदगी में सलमान खान की ऐश्वर्या राय के साथ प्यार और फिर तकरार की खबरों ने मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी। उसी तरह पवन सिंह के हालात पवन सिंह की भी निजी जिंदगी में देखने को मिल रही है। तभी तो हाल ही में पवन सिंह और उनकी कथित प्रेमिका रहीं अक्षरा सिंह के बीच विवाद ने भी सलमान और एशवर्या के विवाद की याद दिला दी।


हालांकि भोजपुरी फिल्मों को समझने वाले लोग इस फिल्म को पवन सिंह के कैरियर के लिए मील का पत्थर मान रहे हैं। इसमें कोई दो राय नहीं कि पवन सिंह का कैरियर के साथ ही पर्सनल लाइफ भी कुछ ठीक नहीं चल रहा है। एक तरफ खुशियां आ रही हैं तो दूसरी तरफ विवाद का भी सिलसिला चल निकला है। जहां शादी कर नई जिंदगी बसाने में जुटे हैं तो दूसरे विवादों में भी घिरते नजर आ रहे हैं। इसके बावजूद पवन सिंह की एक्टिंग में कभी कोई गिरावट नहीं देखने को मिली। बल्कि धीरे धीरे यह और गाढ़ी होती चली गई। बहरहाल पवन सिंह की अपकमिंग फिल्म वान्टेड के ट्रेलर और पहला ऑडियो ट्रैक भी खूब सराहा जा रहा है। यहां यह बता दें कि  वांटेड इस साल रिलीज होने वाली पवन सिंह की पहली फिल्म है। फिल्म 27 अप्रैल को रिलीज होगी। अब देखना अहम है कि उन्हें दर्शक किस तरह पसंद करते हैं।