Wednesday 24 May 2017

ढिंचाक पूजा : मजाक में भी धाक है..

आप एक रैपर से क्या उम्मीद करते हैं। हनी सिंह और बादशाह की तरह न सही, कम से कम सुनने लायक अच्छा रैप गा लेता हो। यही उल्टे सही रैप कर हरियाणा और पंजाब समेत देश के कई छोटेबडे सिंगर अपनी रोजी रोटी चला रहे हैं। कमोबेश सब अपने अपने इलाके में चर्चित भी हैं। लेकिन जरा सोचिए, अगर कोई रैपर गाने में ही 'धीमी गति की समाचार' पढ़ने लगे तो होगा। कल्पना कीजिए, किसी ग्लैमरस लड़की द्वारा गाने को बेसुरे कविता के रूप में सुनाया जाने लगे तो आपके दिल पर क्या बीतेगी। शायद आपके किडनी में 'हार्ट अटैक' आ जाए। हां,   अगर आप आदतन लार टपकाने वालों में से हैं तब तो उस ग्लैमरस गर्ल की आवाज में भी 'साक्षात' लता मंगेशकर को देख लेंगे। सिंगिंग टैलेंट की नई परिभाषा गढ़ रही ढिंचाक पूजा भी कुछ उन्हीं ग्लैमरस गर्ल में से है। जो लोग सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं उन्होंने ढिंचाक पूजा और उनके गानों को तो अब तक सुन ही लिया होगा। हो सकता है आपने, उसके नाम पर बन रहे जोक्स को भी शेयर किया हो।

दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों ढिंचाक पूजा के रैप बेहद सुर्खियों में हैं। उनके गानों को लेकर लोग तरह तरह से मजाक बना रहे हैं। वीडियो में ढिंचाक पूजा अपने कुछ फ्रेंड के साथ मिलकर अपनी 'सिंगिंग टैलेंट' को दिखा रही है। पूजा के गाने किसी सुस्त और बेसुरे कवि के कविता की तरह लग रहे हैं। न कोई राग न कोई रस। ढिंचाक पूजा गानों का बेरहमी से कत्ल कर रही हैं। लेकिन कहते हैं न, अगर आपको पॉपुलरिर्टी और पैसा दोनों चाहिए तो ये भूल जाना होगा कि दुनिया क्या कहेगी। पूजा ने इस बात को बखूबी समझ लिया है। तभी तो आॅडियंस का बिना परवाह किए उसने गाना गा कर संगीन वारदात को अंजाम दिया है। जी हां, उसके गाना सुनना किसी काला पानी की सजा झेलने से कम नहीें है। लेकिन सच यह है कि पूजा आज लाखों लोगों के बीच शुमार हैं। सोशल मीडिया की टॉप ट्रेंड में हैं और व्यूज के जरिए लाखों रुपए कमा चुकी हैं। आप बनाते रहिए जोक्स, उड़ाते रहिए मजाक। 
हाल ही में पूजा ने सेल्फी मैंने ले ली आज गाने को यूटयूब पर पोस्ट किया है। इसको 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस गाने को आप भी सुनिए , दिल थाम के...


यूट्यूब पर काफी एक्टिव रहने वाली पूजा का इससे पहले भी 'स्वैग वाली टोपी' और 'दारू' वाला गाना खूब फेमस हो चुका है।

No comments:

Post a Comment

thanks