Wednesday 22 March 2017

मियां, तुम तो बहुत गरीब हो...

कहते हैं, प्यार में अमीरी— गरीबी नहीं देखी जाती है! शायद यही वजह है कि जब भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से प्यार हुआ तो उन्होंने उनकी गरीबी नहीं देखी। हालांकि ये भी हो सकता है कि मलिक ने सानिया और उनकी फैमिली को अपनी अमीरी दिखाने के लिए फिल्म कूली नंबर 1 वाले गोविंदा की तरह दूसरे किसी की प्रॉपर्टी को अपना बता दिया होगा और अब सानिया अपनी बेवकूफी सार्वजनिक न करना चाहती हों बहरहाल , वर्तमान में स्थिति यह है कि जितना पैसा सानिया को भारत के लिए टेनिस खेलने के मिलते हैं उसका 12वां हिस्सा उनके पति शोएब मलिक को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सैलरी के रूप में देती है। जी हां, सानिया मिर्जा की सालाना सैलरी 3 करोड है जबकि मलिक मात्र 26 लाख पाते हैं। सानिया जहां भारत की टॉप टेनिस प्लेयर हैं वहीं मलिक ग्रेड बी के प्लेयर हैं।  




जानिए भारतीय क्रिकेटरों की कितनी है कमाई

बीसीसीआई द्वारा जारी अनुबंध में बताया कि ग्रेड ए के खिलाडि़यों की मैच के जरिए 2 करोड़ रुपए प्रति वर्ष कमाई हो रही है। वहीं ग्रेड बी के खिलाड़ी मैच खेलकर 1 करोड़ प्रति वर्ष कमा रहे हैं। जबकि ग्रेड सी के खिलाड़ी 50 लाख प्रति वर्ष कमाई कर रहे हैं। इससे पहले यह राशि क्रमश: 1 करोड़, 50 लाख और 25 लाख रुपए थी।   

जानिए पाक क्रिकेटरों की कितनी है कमाई

वहीं पाकिस्‍तान के क्रिकेटरों की कमाई की बात करें तो सितंबर 2016 से अगस्‍त 2017 के बीच इनकी सैलरी पिछले साल से 10 फीसदी बढ़ी। इसके बावजूद कैटेगरी ए के खिलाडि़यों को प्रति टेस्‍ट मैच 4 लाख पाकिस्तानी रुपए मिलते हैं जबकि वनडे में 3 लाख और टी 20 में 1.25 लाख पाकिस्तानी रुपए की कमाई होती है। वहीं सालाना कमाई की बात करें तो ग्रेड ए के खिलाडि़यों की 60 लाख है। पाक प्लेयर्स की रकम अगर भारतीय रुपए में कन्वर्ट करें तो और कम हो जाता है। 

ग्रेड ए में कौन – कौन से भारतीय खिलाड़ी हैं शामिल

ग्रेड ए – विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, आर अश्विन, अजिंक्‍य रहाणे, चेतेश्‍वर पुजारा, रविंद्र जडेजा, मुरली विजय शामिल हैं। यानी इन खिलाडि़यों की क्रिकेट खेलकर सालान कमाई 2 करोड़ है। यानी इन खिलाडि़यों की मंथली इनकम 17 लाख के करीब होती है।

ग्रेड ए में कौन – कौन से पाक खिलाड़ी हैं शामिल

कैटेगरी ए - मिस्‍बाह उल हक, यूनिस खान, मोहम्‍मद हफीज, अजहर अली, मोहम्‍मद आमिर, यासिर शाह शामिल हैं। क्रिकेट खेलकर इनकी सालाना कमाई 60 लाख है। यानी मंथली इनकम 5 लाख होती है।  

ग्रेड बी की कमाई के बारे में

पाक क्रिकेट की ग्रेड बी- अहमद शहजाद, असद शफीक, सोहैल खान, शोएब मलिक, बाबर आजम, सरफराज अहमद, वहाब रियाज, शामी असलम शामिल हैं। इन खिलाडि़यों की मासिक इनकम 345,000 होती है। यानी ये खिलाड़ी साल में 42 लाख तक की कमाई क्रिकेट खेलकर करते हैं।  

भारतीय क्रिकेट की ग्रेड बी–  रोहित शर्मा, केएल राहुल, भुवनेश्‍वर कुमार, मोहम्‍मद शमी, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, रिधिमान साहा, जसप्रीत बुमराह और युवराज सिंह शामिल हैं। क्रिकेट खेलकर ये खिलाड़ी 1 करोड़ रुपए सालाना कमाई करते हैं । अगर मंथली इनकम में देखें तो यह 8 लाख 35 हजार तक की होती है।


ग्रेड सी के खिलाडि़यों का हाल

भारत के ग्रेड सी – शिखर धवन, अंबाति रायडू, अमित मिश्रा, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, करूण नायर, हार्दिक पटेल , आशीष नेहरा, केदार जाधव, यजुवेंद्र चहल, पार्थिव पटेल, जयंत यादव, मनदीप सिंह , धवल कुलकर्णी, शर्दुल ठाकुर, रिषभ पंत शामिल हैं। इन खिलाडि़यों को बीसीसीआई से सालाना 50 लाख रुपए मिलते हैं। यानी ये खिलाड़ी क्रिकेट से 4 लाख 15 हजार रुपए हर महीने कमाई करते हैं।  

पाक के ग्रेड सी – अनवर अली, फवाद आलम, इमरान खान, हैरिस सोहेल, मोहम्‍मद रिजवान, मोहम्‍मद इरफान, शान मसूद, उमर अकमल शामिल हैं। इन खिलाडि़यों की 2 लाख के करीब मासिक कमाई होती है। इस लिहाज से सालाना कमाई देखें तो 24 लाख होती है।  


No comments:

Post a Comment

thanks