Friday 29 April 2016

'मैं तुम्हें अपना 5 सेकेंड भी क्यों दूं'


जिन लोगों ने शाहरुख खान की हालिया फिल्म फैन को देखी है, वह इस डायलॉग से बखूबी वाकिफ होंगे। दरअसल, फिल्म में प्रशंसक गौरव अपने हीरा आर्यन खन्ना से बेइंतहा मोहब्बत करता है लेकिन जब उसकी मुलाकात आर्यन से होती है तो वह एक ही झटके में गौरव के संजोए अरमानों को कूचल देता है। ये सच गौरव पचा नहीं पाता और फिर फिल्म में एक्‍शन, ड्रामा शुरू हो जाता है। बहरहाल, शाहरुख की फिल्म फैन की कमाई को देखें तो लगता है कि दर्शकों ने भी उनके लिए यही "डायलॉग" चेप दिया है।  फिल्म फैन ने पहले हफ्ते में सिर्फ 71 करोड़ रुपये की कमाई की। अहम बात यह रही कि सौ करोड़ को छूने में यह फिल्म पूरी तरह हांफ गई।  शाहरुख जैसे बड़े सितारे की फिल्म हफ्ते भर में भी सौ करोड़ के आंकड़े को पार नहीं कर सके तो यह हैरानी की बात है।  शाहरुख की फिल्म से पहले वीकेंड में 100 करोड़ और दूसरे वीकेंड में 150 से 200 करोड़ की कमाई की उम्मीद की जाती है लेकिन उनकी पिछली कई फिल्मों के साथ इसका उलट हुआ।   तो क्या यह मान लिया जाए कि शाहरुख का स्टारडम खतरे में है ? या फिर शाहरुख की एक्टिंग में धार नहीं दिख पा रही है ? इसमें कोई दो राय नहीं कि शाहरुख की पहचान सिर्फ बादशाह या किंग जैसे नामों से नहीं है बल्कि उन्हें बॉलीवुड को रोमांस का पाठ पढ़ाने वाले दिलवाले के रूप में भी जाना जाता है। लेकिन एक सच यह भी है एक खास वर्ग को शाहरुख की व्यक्तिगत छवि बाकी के दोनों खानों यानी सलमान और आमिर से कहीं ज्यादा घृणित करती है। यह भाव आमिर और सलमान के खिलाफ भी है लेकिन उनके साथ बीइंग ह्यूमन और सत्यमेव जयते का तमगा भी जुड़ा रहा। लेकिन शाहरुख की त्रासदी ही है कि वह आमिर और सलमान की तरह खुद को कभी बतौर समाजसेवी प्रस्तुत भी नहीं कर सकें।  वर्ना उनका कैरियर सही मायने में संघर्ष करने वाले लोगों को प्रेरित कर सकता है क्योंकि वह किसी फिल्मी परिवार से नहीं आते बल्कि एक साधारण से परिवार का संघर्ष हैं।  हालांकि सिर्फ इस आधार पर हम शाहरुख के कैरियर की गिरावट की समीक्षा नहीं कर सकते।  सच यह है कि शाहरुख की एक्टिंग में भी गिरावट आई है। जो शाहरुख सिग्नेचर पोज देकर दर्शकों को बांहों में समेट लेते थे वह जादू अब खत्म सा हो गया है। ऐसा लगता है कि अब यह सब बनावटीपन है। इसके इतर आमिर और सलमान ने अपनी एक्टिंग को उम्र के साथ निखारा भी है और अब एक्टिंग में मैच्योरिटी सी दिखती है। और यही वजह है कि आंकड़े इन दोनों के पक्ष में हैं। बहरहाल, शाहरुख खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस है। उनकी पिछली फिल्में कलेक्शन में लगातार पिछड़ रही हैं।  2013 में ईद पर रिलीज हुई चेन्नई एक्सप्रेस ने 227 करोड़ की कमाई की थी। 2014 में शाहरुख ने अपनी फेवरेट रिलीज डेट दिवाली पर हैप्पी न्यू ईयर से वापसी की। इस फिल्म ने पहले दिन 45 करोड़ और पहले सप्ताह में 109 करोड़ की कमाई की लेकिन बाद में ये फिल्म 203 करोड़ के कलेक्शन पर सिमट गई। बीते साल क्रिसमस पर रिलीज हुई दिलवाले तो महज 148 करोड़ की कलेक्शन के साथ 150 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई।   वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी आमिर खान और सलमान खान तीन सौ करोड़ के आंकड़े अर्जित कर रहे हैं लेकिन शाहरुख दो सौ करोड़ तक भी पहुंच नहीं पाते। कमाई के आंकड़े को देखें तो आमिर खान की फिल्म पीके 340 और सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान 320 करोड़ की कमाई कर चुकी है लेकिन शाहरुख खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस थी। उनकी पिछली फिल्में कलेक्शन में लगातार पिछड़ रही हैं।  2013 में ईद पर रिलीज हुई चेन्नई एक्सप्रेस ने 227 करोड़ की कमाई की थी। 2014 में शाहरुख ने अपनी फेवरेट रिलीज डेट दिवाली पर हैप्पी न्यू ईयर से वापसी की। इस फिल्म ने पहले दिन 45 करोड़ और पहले सप्ताह में 109 करोड़ की कमाई की लेकिन बाद में ये फिल्म 203 करोड़ के कलेक्शन पर सिमट गई। बीते साल क्रिसमस पर रिलीज हुई दिलवाले तो महज 148 करोड़ की कलेक्शन के साथ 150 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई।



सारे हथकंडे अपनाए फिर ‌भी पिट गए
यह भी सच है कि शाहरुख ने अपनी फिल्म फैन के लिए सभी तरह के हथकंडे भी अपनाए।   फिल्म फैन की रिलीज से पहले शाहरुख खान और उनके प्रशंसकों के ऊपर काफी दबाव भी था। यही वजह थी कि रिलीज से पहले शाहरुख खान के प्रशंसकों ने ट्विटर पर 'फैन' को दो हफ्ते तक ट्रेंड बनाए रखा तो कई शहरों में फिल्म के फैंस स्पेशल शोज की भी खबर आई। यही नहीं किंग खान ने भी फिल्म को प्रमोट करने में अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी। शाहरुख ने  पहली बार फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस के लिए बधाई देने वाले तमाम फिल्म स्टार्स के ट्वीट को रीट्वीट भी किया। इसके अलावा किंग खान ने पहली बार फेसबुक और ट्विटर पर वीडियो पोस्ट कर अपने फैंस को फिल्म देखने के लिए शुक्रिया कहा। शाहरुख ने मेकिंग ऑफ शाहरुख टू गौरव और फिल्म के शूट के कुछ वीडियो भी पोस्ट किए। कुछ जानकारों का कहना है कि फिल्म फैन के अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाने की एक ही वजह है कि ऑडियंस ने फिल्म को पसंद नहीं किया। फिल्म को लेकर एक राय यही है कि फर्स्ट हाफ अच्छा है लेकिन इंटरवल के बाद लोगों को बड़ा अटपटा लगा, इसलिए फिल्म की कमाई कम हो गई। हालांकि कोमल नाहट जैसे फिल्म जानकारों का कहना है कि यह कहना गलत होगा कि शाहरुख का स्टारडम खत्म हो गया है। फिल्म को लोग खराब बता रहे हैं लेकिन शाहरुख के काम को कोई खराब नहीं बता रहा। वहीं ट्रेड एनलिस्ट गिरीश जौहर ने ट्वीट किया कि फिल्म में शाहरुख खान की अच्छी परफॉर्मेंस होने के बावजूद फैंस ने फिल्म को इसलिए पसंद नहीं किया क्योंकि यह अच्छी नहीं लिखी गई थी। इसके अलावा इसमें कुछ भी एक्साइटिंग नहीं लगा।


रईस की राह आसान नहीं
शाहरुख के सामने सबसे बड़ा संकट अपनी आगामी फिल्‍म रईस को लेकर है। किंग खान अपने होम प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी इस फिल्म की रिलीज डेट इस साल ईद पर एलान कर चुके हैं। वहीं आदित्य चोपड़ा के बैनर की सलमान खान स्टारर सुल्तान भी ईद पर रिलीज होगी। सलमान और आदित्य दोनों ही शाहरुख के खास हैं। ईद के बाद 15 अगस्त पर ऋतिक रोशन की फिल्म मोहनजोदड़ो और अक्षय कुमार की रुस्तम, दो अक्तूबर को विशाल भारद्वाज की रंगून, दिवाली पर अजय देवगन की 'शिवाय' और करण जौहर की 'ए दिल है मुश्किल' और क्रिसमस पर आमिर खान की दंगल रिलीज होगी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि किंग खान रईस को आगे बढ़ा कर किससे पंगा लेंगे।

बच्चे से भी मिली शिकस्त
फिल्म जानकारों का मानना है कि शाहरुख की फिल्म फैन 'द जंगल बुक' से हार गई है। फिल्म 'द जंगल बुक'  में मोगली (नील सेठी) का  किरदार दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।  यह 2016 में भारत की सबसे बड़ी हिट साबित हुई है। अभी तक ‍किसी भी भारतीय फिल्म ने इस साल इतनी कमाई नहीं की है। यह ब्लॉकबस्टर फिल्म अब तक 133 करोड़ रुपये कमा चुकी है। अब यह कमाई 'एयरलिफ्ट' से ज्यादा है। तीसरे हफ्ते में भी कमाई की रफ्तार तेज है।  दस दिन पहले ही इसने 100 करोड़ क्लब में एंट्री ली थी। यह अपने पहले हफ्ते में ही 74 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में कामयाब हो गई थी। 'द जंगल बुक' भारत में आठ अप्रैल को चार भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई।  बता दें कि जॉन फेवरू की फिल्म 'द जंगल बुक' रूडयार्ड किपलिंग की किताब पर बेस्ड है। इस फिल्म के हिंदी वर्जन में इरफान, नाना पाटेकर, प्रियंका चोपड़ा और ओमपुरी जैसे कई दिग्गज कलाकारों ने अपनी आवाज दी है।

 

No comments:

Post a Comment

thanks